Wear these 5 accessories with Banarasi saree to look elegant.

बनारसी साड़ी का नाम सुनते ही दिमाग में रिच फैब्रिक, खूबसूरत बुनाई और शाही लुक का ख्याल आता है. ये साड़ी कई महिलाओं की पहली पसंद होती है. बनारसी साड़ी की खासियत ये है कि ये अपने आप में ही बेहद रॉयल और ग्रेसफुल लगती है. ये साड़ी न केवल शादियों और त्योहारों के लिए परफेक्ट होती है, बल्कि हर उम्र की महिलाओं को खूबसूरत और एलिगेंट लुक भी देती है. लेकिन सही ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल करने पर इसका लुक और निखर जाता है.

ज्वेलरी न केवल आपके लुक को पूरा करती है, बल्कि ये आपकी पर्सनालिटी को और भी खूबसूरत और शाही बना देती है. बनारसी साड़ी के साथ सही ज्वेलरी चुनना बेहद जरूरी है, ताकि साड़ी और ज्वेलरी का तालमेल आपके लुक को एलिगेंट और शानदार बनाए. अगर आप भी अपनी बनारसी साड़ी के साथ एक स्टाइलिश और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो इन 5 एक्सेसरीज़ को अपनी स्टाइलिंग में जरूर शामिल करें.

चंकी ज्वेलरी करें स्टाइल

बनारसी साड़ी हर तरह के डिजाइन और कलर में आती है. इसे खूबसूरत बनाने के लिए आप चंकी ज्वेलरी को चुन सकते हैं. जैसे बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन या कुंदन ज्वेलरी सबसे ज्यादा सूट करती है. शादी के फंक्शन में जाने के लिए आप ऐसे हैवी नेकलेस को स्टाइल कर सकती है. इसके साथ बड़े झुमके, चोकर नेकलेस या स्टेटमेंट ज्वेलरी आपके लुक को और शाही बना सकती है.

झुमके से करें लुक कंप्लीट

बड़े और हैवी झुमके जैसे कि चांदबाली या कुंदन वाले झुमके, साड़ी के साथ शानदार लगते हैं. ये चेहरे को फ्रेम करते हैं और लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करते हैं. बनारसी साड़ी अपने आप में काफी हैवी लुक देती है. ऐसे में अगर आप अपने लुक को थोड़ा सिंपल रखना चाहती हैं तो सिर्फ झुमके से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं. ये आपको सिंपल तो दिखाएंगे ही साथ ही आपको एलिगेंट लुक भी देंगे.

मांग टीका बढ़ाएगा खूबसूरती

मांग टीका वैसे तो हर ओकेशन में लगाने के लिए नहीं होता है. लेकिन अगर आप किसी शादी में जा रही हैं तो बनारसी साड़ी के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं. मांग टीका बनारसी साड़ी के साथ ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक देता है. इसके लिए आप कुंदन या पोल्की डिजाइन वाला मांग टीका चुन सकती हैं, जो आपकी साड़ी के साथ काफी अच्छे से जाएंगे.

ब्रेसलेट या कड़े से पाए सिंपल लुक

चूड़ियां पहनना तो हर किसी को नहीं पसंद होता. अगर आप भी चूड़िया पहन कर बोर हो गई हैं तो बनारसी साड़ी के साथ कड़े पहन सकती हैं. बनारसी साड़ी में ज्यादातर गोल्ड वर्क होता है. ऐसे में आप गोल्ड या कुंदन कड़े स्टाइल कर सकती हैं. ये आपकी साड़ी के साथ एक एथनिक टच देते हैं. अगर आप हल्का लुक चाहती हैं, तो पतले ब्रेसलेट भी शानदार ऑप्शन हैं.

टेम्पल ज्वेलरी लगेगी शानदार

साउथ इंडियन स्टाइल की टेम्पल ज्वेलरी इस वक्त काफी पसंद की जा रही है. आप इसे बनारसी साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं. टेम्पल ज्वेलरी और बनारसी साड़ी का कॉम्बिनेशन काफी बढ़िया है. ये आपको शाही और ट्रेडिशनल लुक देगा. खास तौर पर ये गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ियों पर शानदार लगती है.

Leave a Comment